
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में
कि हम ये जमाना ही भूल गये
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया
सारे गम को अपने अंदर भर लिया
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो

ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है

जब दोस्तों की दोस्ती हो तो रोने में भी शान लगती है
दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है
दुनिया में बात तो दोस्ती की है ए मेरे दोस्त
वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना

खुश्बू में भी एहसास होता है,l
प्यार का रिश्ता ख़ास होता है
हर बात जुबां से कहना मुम्किन नही
इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम विशवास होता है

यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं.

तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है
हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है
मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर

उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे
जो एक दिन मुरझा जायेंगे
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना..

दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना
देकर होतो को कभी रुला न देना
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना

किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा
बस इसलिए हम चुप रहा करते है

जान की बाज़ी लगा दी जुवारी बनकर
दिल हतेली पर ले आये पुजारी बनकर
जिस वक़्त दुआ क दरवाज़े खुलेंग
ए दोस्त मांग लेंगे तुझे खुदा से भिखारी बनकर

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त..

याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने ना देंगे
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नही देंगे
एक दो स्मस करते रहना
वरना रात को हम सोने नही डेनेगे

दोस्तों से ही हमारे जीवन में रौनक रहती है, सच्चे दोस्त ही हमारे दुःख-सुख में काम आते हैं और उन्हीं से हम अपने मन की बात कह पाते है। ऐसे ही प्यारे दोस्तों को भेजने के लिए हमने दोस्ती शायरी, दोस्ती एसएमएस और दोस्ती स्टेटस का बेहतरीन संग्रह एकत्रित किया है।

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का..

रौशनी के लिए दिया जलता हैं,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं

सबने कहा दोस्ती एक दर्द है, हमने कहा क़ुबूल है
सबने कहा इस दर्द क साथ जी नहीं पाओगे
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते..

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको

शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।

एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया
पागल एक दोस्त ही तो है,
जिसका कोई मतलब नहीं होता .
और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता..

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है

जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे
साथ रहेंगे हर सुख दुख में
लेकिन अगर कभी भूले हमें
तो कान के नीचे दो लगाएंगे 🕺

दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्तों वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए।

हमसे दोस्ती निभाते रहना
हर मोड़ पर आजमाते रहना
लेकिन दूर कभी मत जाना
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।

कौन किस से चाहकर दूर होता है
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है
हम तो बस इतना जानते हैं
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है..

खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना
रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना
अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।

गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर .
