Home 2023
Archives
बचपन पर शायरी ( Bachpan per shayari )
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी, जवानी का लालच दे के बचपन ले गया।
Pyar Par Shayari in Hindi
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं, मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैं "आई लव यू जान"।।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
हर शख्स को दीवाना बना देता है, इश्क जन्नत की सैर करा देता है, इश्क दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत हर दिल को धडकना सिखा देता है इश्क
Love Shayari in Hindi
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है❗
Pyar Mohabbat Shayari
इतनी मोहब्बत बिखेर दूँगा अपने लफ़्ज़ों से, की एक ना एक दिन तू भी कहेगी, की इतनी मोहब्बत कोई कैसे कर सकता है❗
Top 10 Best Love Shayari
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
अनमोल प्यार भरी शायरी
बड़ा सुकून मिलता है उनकी बाहो में, बड़ा करार मिलता है उनकी हर रहो में, सो जाऊ बड़े आराम से. दे दो मुझे तुम बिस्तर अपने ही बाहों में।।
दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari
पूछते है सब जब ✒ बेवफा था तो उसे दिल दिया ही क्यों, किस किस को बतलाये उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती
गजब प्यार भरी शायरी
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड्कोगे और सांस बनकर हम आयेंगे।।
Latest Sad Shayari
बार बार किसी की फिलिंग को आप हर्ट करोगे
तो याद रखना एक दिन आप भी हर्ट होगे...