चेह चहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा
किरने कह रही है जग जाओ
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूर
Good morning 🌄

सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है
आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है
सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में
इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है
Good morning 🌄

सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है
यह सूरज की प्यारी प्यारी किरने
तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है
Good morning 🌄

खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
Good morning 🌄

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत
Good morning 🌄

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दे
Good morning 🌄

ऐ सुबह तू जब भी आना
शीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमा
Good morning 🌄


कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा
Good morning 🌄

हर दिन नई सुबह का नया नजारा
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा
जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा Good morning 🌄

आपकी आँखों को जगा दिया हमने
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की सोये हुए हैं हम
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने
Good morning 🌄

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा ह
Good morning 🌄

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है
Good morning 🌄

ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए
Good morning 🌄

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक ह
Good morning 🌄

जो उड़ते है अहम के आसमानों में
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता
Good morning 🌄


सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄

सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है
Good morning 🌄

चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ
राज़ है ये ज़िन्दगी का बस जीते चले जाओ
Good morning 🌄

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good morning 🌄

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे
Good morning 🌄

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good morning 🌄

किसी ने क्या खूब कहा हैं
अकड़ तो सब में होती हैं
झुकता वही हैं
जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं
Good morning 🌄

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं*करती
Good morning 🌄


सुबह है नयी.. नया है सवेरा
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा
Good morning 🌄

ना किसी के आभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो
Good morning 🌄

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे
Good morning 🌄

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
Good morning 🌄

हुई सुबह और उड़ गया अँधेरा
किरणों ने किया नवीनतम सवेरा
आसमान में हुआ सूरज का बसेरा
काश आज मिलन हो तेरा और मेरा
Good morning 🌄

खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये
दिन का उजाला शान बनकर आये
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये
Good morning 🌄

सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको
Good morning 🌄

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत
Good morning 🌄
