रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good morning ☀️

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे
Good morning ☀️

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
Good morning ☀️

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है
Good morning ☀️

अपने गम की नुमाइश ना कर
अपने नसीब की आजमाइश ना कर
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर
Good morning ☀️

कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा..
Good morning ☀️

खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से, जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good morning ☀️


नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
Good morning ☀️

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग
Good morning ☀️

मेरे मोहल्ले के लोगो ने
मुझे एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने
ज़िन्दगी ज़ीने का नया मुकाम दे दिया
Good morning ☀️

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good morning ☀️

आपके माथे को चूमकर
मेरी किस्मत खुल जाती हैं
आपको बाहों में लेकर
मेरी थकान दूर हो जाती हैं
Good morning ☀️

मेरे मोहल्ले के लोगो ने मुझे
एक नया नाम दे दिया
मेरा साथ देकर आपने ज़िन्दगी ज़ीने का
नया मुकाम दे दिया
Good morning ☀️

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो
Good morning ☀️

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके
Good morning ☀️


ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
Good morning ☀️

सुबह है नयी.. नया है सवेरा
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेर
Good morning ☀️

दुआओं पर हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपेने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें
तो बस आप खुश रहना और
अपना ख्याल रखना
Good morning ☀️

ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको हम
तो आज भी वो एहसास रखते हैं
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो
हमारे अलावा सबको याद रखते हैं
Good morning ☀️

सब के दिलों का एहसास अलग होता है
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है
एक जैसी ही होती है पर सब का देखने
का अंदाज़ अलग होता है
Good morning ☀️

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहले हम गुड मॉर्निंग कहेंगे
Good morning ☀️

दिल ❤️ चाहे तो बात कर लेना
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना
हम रहते हैं आपके ही दिल में
वक्त मिले तो तलाश कर लेना
Good morning ☀️

सजते दिल मे तराने बहुत हैं
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है
आप सदा मुस्कुराते रहिये
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है
Good morning ☀️


खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है
Good morning ☀️

तेरी किस्मत का लिखा,
तुझसे कोई ले नहीं सकता।
अगर भरोसा है “रब” पर तो,
तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता
Good morning ☀️

जिंदगी राज है, तो राज रहने दो
अगर है कोई एतराज तो एतराज रहने दो
पर अगर आपका दिल कहे हमें याद करने को
तो दिल को ये मत कहना कि आज रहने दो
Good morning ☀️

प्यारी सी सुबह बोली हमसे आ कर
बिस्तर से उठ और देख क्या नज़ारा है
मेने उसको कहा ,पहले मेरे प्यार को तो जगा लूं
जो इस सुबह से भी प्यारा है
Good morning ☀️

हे सूर्यदेव मेरे अपनों को यह पैगाम देना
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
Good morning ☀️

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में पंछियों की चहक हो
जब भी खोले तू अपनी ये आँखें
इन आँखों में बस खुशियों की ही झलक हो
Good morning ☀️

सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे
Good morning ☀️
