यादों को तेरी हम प्यार करते हैं
सारे जन्म भी तुम पर जान निसार करते हैं
टाइम मिले तो मुझे भी एक SMS करना क्योकि
हर रोज़ रात को हम तेरे “शुभ रात्री
कहने का इंतज़ार करते है
Good night dear ❤️

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
Good night dear ❤️

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं
Good night dear ❤️

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे
Good night dear ❤️

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजि
Good night dear ❤️

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है
Good night dear ❤️

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे
सच होंगे अब ख्वाब हमारे
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे
Good night dear ❤️


चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी
Good night dear ❤️

इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया
Good night dear ❤️

इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं
Good night dear ❤️

भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए
आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए
खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए
Good night dear ❤️

इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी
खुदा से बस यही दुआ है हमारी
जितनी प्यारी है सितारों की चमक
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी
Good night dear ❤️

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद से जगाया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ हमें तड़पाया ना कर
Good night dear ❤️

हम आपको खोने नहीं देंगे
दूर होना चाहोगे भी तो हम होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी तुम्हे मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
Good night dear ❤️.

जाने उस शक्श के पास ये कैसा हुनर है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से जाऊं भी तो कहां
वो मेरी सोच के हर मोड़ पे नजर आ जाता है
Good night dear ❤️


आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो
Good night dear ❤️

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं
Good night dear ❤️

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
Good night dear ❤️

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ
Good night dear ❤️

मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
Good night dear ❤️

आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम
Good night dear ❤️

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
Good night dear ❤️


कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना हो
Good night dear ❤️

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का
शायद नजर से हमारी बात हो जाए
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये
Good night dear ❤️

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है
Good night dear ❤️

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
Good night dear ❤️

अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है
Good night dear ❤️

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पिने का होश नहीं
Good night dear ❤️
