कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें
Good night 🌃

मिलने आयेंगे हम आपको ख्वाबों में ,
जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
Good night 🌃

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है ‘तारे जमीं’ पर नहीं होते
Good night 🌃

रिश्ते बनते रहें, इतना ही बहुत है
सब हँसते रहें, इतना ही बहुत है,
हर कोई हर वक्त, साथ नहीं रह सकता
याद एक दूसरे को करते रहें.. इतना ही बहुत है
Good night 🌃

मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का
जरा अपनी आंखों के पर्दे तो गिरा दीजिए
Good night 🌃

ये शाम कितनी जल्दी आ गई,
अब गुड नाइट कहने की बात आ गई,
हम तो बैठे हुए थे सितारों की महफिल में
पर चांद को देखा तो आपकी याद आ गई
Good night 🌃

ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है,
कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है,
ऐ चाँद ज़रा धीमी कर दे अपनी रोशनी
मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है
Good night 🌃


आज आपके रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनों की बरसात हो
जिन्हें आप की निगाह है हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आप से उनकी सपनों में मुलाकात हो
Good night 🌃

बंद हो रही है आंखे फिर भी गुड नाईट कहने आये हैं
जो तुम ख्वाब देख रहे हो उन्हें सलाम कहने आये हैं
दुआ करता हूं गुज़रे ये रात हसीन तुम्हारी
बस आज की रात आपको यही पैग़ाम देने आये है
Good night 🌃

हर रात आपके पास चांद का उजाला हो
हर कोई आपको चाहने वाला हो
आपका हर वक़्त गुज़रे मीठे सपनों के सहारे
और उन सपनों सजाने वाला ह
Good night 🌃

रात की चांदनी आपके आंगन को सजाए
टिम टिम करते तारे आपके कानों में गुनगुनाए
जब आपको नींद आए तो प्यारे ख्वाब आए
और नींद में भी आप होले होले मुस्कुराए
Good night 🌃

रास्ते पर कौनसी मोड़ आखरी बन जाये
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखरी बन जाये
इसलिए हर रात सबको गुड नाईट विश किया करो
क्योंकि ना जाने कौन सी रात आखरी बन जाये
Good night 🌃

दिल में हल्का सा शोर हो रहा है
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है
Good night 🌃

जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना
Good night 🌃

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना
Good night 🌃


सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा
Good night 🌃

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
Good night 🌃

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता
Good night 🌃

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है
Good night 🌃

चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
Good night 🌃

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए
Good night 🌃

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद से जगाया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख्वाबो में आकर युँ हमें तड़पाया ना करो
Good night 🌃

जाने उस शक्श के पास ये कैसा हुनर है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से जाऊं भी तो कहां
वो मेरी सोच के हर मोड़ पे नजर आ जाता
Good night 🌃


ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए
हो आप के इतने प्यारे सपने यार
के नींद में भी आप मुस्कुराए
Good night 🌃

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए
Good night 🌃

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है
Good night 🌃

जाती नही आँखों से सूरत तेरी,m
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी
Good night 🌃

तारो की छाँव में एक पालकी बनाई है
ये पालकी मैने बड़े प्यार से सजाई है
आए हवा ज़रा मंद मंद चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है
Good night 🌃

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
Good night 🌃

देखो फिर रात आ गयी
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारो की पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी
Good night 🌃

मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है
Good night 🌃
