
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए

कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो

दिल के पास आपका घर बना लिया
ख्वाबों में आपको बसा लिया
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया

मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं,

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है,

बालों में गजरा आँखों में काजल देखने में लगती ह खूब.
मैं अपने दिल में समर्थन कर चूका हूँ तुम मेरे ह मेहबूब

हम देखे हैं तेरे प्यार को सनम हम अपने आँखों से
तेरे दिल को चाहा है हजारों से नहीं लाखों से,

दिल के तस्वीरों पे मैं लिखता हूँ प्यार का कलम
तीर लगी है मेरे दिल में कैसे कहूं ओ तुझे सनम


हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है

इश्क करो तो मुस्कुरा कर
किसी को धोखा न दो अपना बना कर
करलो याद जब तक जिन्दा हैं
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर,

खुशी से अपना दिल आबाद करना
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना,,

तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए,,

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं,,

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है,,

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो,,

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है,,

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना
तुम मेरे थे तुम मेरे हो
दुनिया को बता कर क्या करना
तुम साथ निभाओ चाहत से
कोई रस्म निभा कर क्या करना
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो
फिर तुमको मना कर क्या करना,


हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे

उन हसीं पालो को याद कर रहे थ
आसमान से आपकी बात कर रहे थे
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया
आप भी हमें याद कर रहे थे,,

ज़िन्दगी में कुछ सपने सजा लेना
अगर वक़्त मिले तो कुछ अरमान जगा लेना
हम आप की राहों से सब दर्द छुपा लेंगे .

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं

आता नही था हमें इकरार करना
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो

संभाले नहीं संभलता है दिल
मोहब्बत की तपिश से न जला
इश्क तलबगार है तेरा चला आ
अब ज़माने का बहाना न बना


खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे,

ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है,

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है,

हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं
