Best And New happy diwali shayari in hindi 2021

131
diwali shayari in hindi 2021

दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं.


सोने और चाँदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली !!

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

ये फूल ये खुशबू ये बहार
तुमको मिले ये सब उपहार
आसमा के चाँद और सितारे
इन सब से तुम करो सृंगार
तुम खुश रहों आवाद रहो
खुशियों का हो ऐसी फुहार
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार,,

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक I

पूजा की थाली, रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम.
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी ज
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे.
शुभ धनतेरस !

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना

दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमार
दीपावली की शुभकामनाएं

मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो..

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

जैसे दीये-बाती का रिश्ता होता है,
वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,
बन जाए इक-दूजे के लिए
और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं

तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली
तुम्हारे बिना हर रात है काली
तुम बिन ये दिल उदास रहता है
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों .

दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमार
दीपावली की शुभकामनाएं .

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह दीवाली
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।

लक्ष्मी आयेगी इतनी कि सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज़,
यही कामना है हमारी आपके लिये,
दिवाली की ढेरों शुभकामनायें।

दिवाली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों का बौछार हो
हैप्पी दिवाली इन अड्वान्स

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर हमारी यही सुभकामना

खुशियों का हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
दोस्ती का सुरूर छाया रहे
धन और की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए कल
आपके लिए दिवाली का त्यौहार

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली..

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो.
पूरा आपका हर एक अरमान हो.
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम.
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो.

चारो और दिया जलाओ
अपने घर को खूब सजाओ
आज की रात पटाखे जलाओ
दिवाली को अच्छी तरह मनाओ..

दीपावली का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाये ख़ुशियाँ अपा
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभ कामना करें हमारी स्वीकार..

है रौशनी का त्यौहार,
लिये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी ख़ुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार..
इस पावन अवसर पर आप सभी को..

सबको दिवाली की खूब शुभकानाए.
हम देते है आपको लाखो दुआए.
नया साल भी हो पराने की तरह यादगार.
आप सबको मिले खुशियो का संसार.

दीपो का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवालीआई है,
खुशियों का संसार दिवाली लाइ है

जगमग थाली सजाना है, मंगल दीपो को जलाना है.
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाना है.
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन.
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली मनाना है.

रोशन हो जाए घर आपका
सज उठे आपकी पूजा की थाली
दिल में यही उमंग है मेरे
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली.

दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली..

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो.
ऐसी आए झुम के ये दिवाली
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो
हैप्पी दीपावली .

दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट
और धूम मचाओ ऑल नाईट.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.

दीप जलते और जगमगाते रहें
हम आपको और आप हमको याद आते रहें
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें .

दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये.

तमाम जहा जगमगाया
फिर से त्यौहार रौशनी का आया
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया..

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक हर दिल में. दीप प्रज्वलित क दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.


दिवाली आई खुशिया लाई बिछडा था जिनके साथ. बचपन में फूलजदियाँ उनकी याद लाये.
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये.हैप्पी दिवाली ,

दिवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की ढेरों बधाई

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here