अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही ह
Good morning 🌄💗

यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो
Good morning 🌄💗

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा
Good morning 🌄💗

हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है
अगर हमारी आपसे बात होती है
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है
Good morning 🌄💗

दुआ करता हूँ उस रब से के
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे
Good morning 🌄💗

आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं,
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है
Good morning 🌄💗

तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है
कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है
पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर
मैंने तुझको जगाया है
Good morning 🌄💗


सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄💗

मत पूछ की किस कडर
आता है प्यार तुझ पर
दिल करता है होंठो पे होंठ रखकर
पी जाऊं सांसें तेरी
Good morning 🌄💗

रब से यही फरयाद करते हैं
हमारी भी उम्र लग जाय आप को
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम
आपसे प्यार करते हैं
Good morning 🌄💗

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है
Good morning 🌄💗

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good morning 🌄💗

नींद न आये तुम्हे तो
अपने सर को सहला लेना
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं
बस एक बार दिल से बुला लेना
Good morning 🌄💗

बहुत सुने हैं किस्से मोहब्बत के
कबतक एकतरफा मोहब्बत करते रहेंगे
आपको बस, मुझसे हैं मोहब्बत
आप बस इतना बताने में कबतक डरते रहेंगे
Good morning 🌄💗

तुमसे मिलने की कोशिश में
मैं हर रात तुमसे मिलने आता हु
मगर जो बात करनी हैं तुमसे
वो मैं अक्सर भूल जाता हु
Good morning 🌄💗


आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला; बिलकुल वही ख़ूबसूरती लिए; वही नूर;
वही गुरुर; वही सुरूर; और वही आपकी तरह हमसे कोसो बहुत मुबारक हो Good morning 🌄💗

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,L
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है
Good morning 🌄💗

पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं
Good morning 🌄💗

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लियाकरो
Good morning 🌄💗

नयी सी सुबह नया सा सवेरा
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
Good morning 🌄💗

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें
Good morning 🌄💗

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good morning 🌄💗

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है, जाग जाओ
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है
Good morning 🌄💗


फूलों का खिलना कलियों से होती है
सुबह की शुरुआत सूरज की किरणों से होती है
इश्क की शुरुआत मजनू और लैला से होती है
और मेरी शुरुआत आपको याद करने से होती है
Good morning 🌄💗

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
Good morning 🌻💗

आपकी ज़िन्दगी में सदा गुलाब खिलते रहें
आपके चेहरे पर सदा मुस्कुराहट खिलती रहें
हमारा दिल सदा आपको दुआ दिया करता है
आपके हर रास्ते पर सदा खुशियों की लहर मिलती रहे
Good morning 🌄💗

उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये
Good morning 🌄💗

उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये
Good morning 🌄💗

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है
Good morning 🌄💗

उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये
Good morning 🌄💗

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रह
Good morning 🌄💗
