
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर
क्यूकि ज़िन्दगी कैसे भी है है तो अपनी ही

रास्ते कहाँ ख़तम होते हैं
ज़िन्दगी के सफर मे
मंज़िल तो वही है जहाँ ख्वाइशें थम जाये

मुझे ज़िन्दगी का इतना तज़ुर्बा तो नहीं पर सुना है
सादगी मे लोग जीने नहीं देते

ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है

फटी जेब सी ज़िन्दगी सिक्को से दिन
लो आज फिर इक गिर कर गुम हो गया

सुना था ज़िन्दगी इम्तेहान लेती है
पर यहाँ तो इम्तेहानों ने ज़िन्दगी ही ले ली

हम तेरी ज़िन्दगी से ऐसे चले जायेंगे
जैसे हादसों मे जान जाती है

ज़िन्दगी शायरी
रोज़ रोते हुए कहती है ज़िन्दगी मुझे से
सिर्फ एक शख्स की खातिर मुझे बर्बाद ना कर

किश्तों में कटी ज़िन्दगी, कुछ इस कदर जनाब
पता भी न चला कभी, कि. जी रहे हैं हम

तसल्लियाँ मिलीं बहोत कोई साथ न मिला
यूँ ही तन्हा कट गयी ये ज़िन्दगी मेरी

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया

ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है

धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो

ख़्वाबों पर इख़्तियार न यादों पे ज़ोर है,
कब ज़िंदगी गुज़ारी है अपने हिसाब में

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी

Zindagi Shayari In Hindi
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है

ज़िन्दगी तो तब पलट गयी मेरी,
जब मुझे गिराने वाला कोई अपना निकला

कुछ रिश्ते किराए के घर जैसे होते है,
कितना भी दिल से सजा लो, कभी अपने नहीं होते है..

मैं ना बहुत कंजूस हूँ यार
मुझसे किसी को धोखा नहीं दिया जाता है

मेरी ख़ामोशी को मेरा Attitude मत समझना,
बस कुछ ठोकर ऐसी खाई है,की अब बोलने का मन नहीं करता

रात भर करता रहा तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला सुबह तक सूरज हो गया

आसान नहीं है औरत का किरदार निभा पाना
एक सफ़ेद चादर है और दाग पानी से भी लग सकता है

जिनकी नजरों में हम
अच्छे नहीं है..ना.. जनाब नेत्र दान कर सकते है…

किसी को खुश रखना शायद हमारे बस में ना
हो पर किसी को हमारी दुःख ना पहुंचे यह तो हमारे बस में है

इश्क़ का जुआ खेल चुके है हम आज
वो रानी किसी और की और जोकर बन गए है हम

तेरे बगैर इश्क़ हो तो कैसे हो,
इबादत के लिए खुदा भी तो जरुरी होता है

जमाना कुछ भी कहे उसकी परवाह नहीं
करता जहा जमीर नहीं मानता उन्हें सलाम नहीं करता

जिंदिगी में उन लोगो को कभी नहीं भूलना
चाहिए 1.जिसने तकलीफ़ दी है 2.जिसने तकलीफ़ में साथ दिया

एक आसान सी सलाह जिंदिगी की
ए दोस्त सह लो तो सुखी, कह दो तो दुखी

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
