Yaad Shayari       Hindi

तुम मेरे पास थे और हमेशा रहोगे खुदा का शुक्र है की यादों की कोई उम्र नहीं होती

माना उन्हें हमारी याद नहीं आती है परवो हमारी यादों में रोज़ आती है

बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद मे  पूरी उम्र गुज़र गयी मरते मरते

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो ज़रा मुझे तंग करती हैं एक कर्ज़दार  की तरह

बहुत कुछ याद आता है एक तेरे याद आने के बाद

याद तुझे भी आएंगे वो लम्हे की कोई था, जब कोई ना था

काश आंशू के साथ यादें भी बह जाती तो एक दिन तसल्ली से बैठ कर रो लेते

तेरे गम मे भी नायाब खज़ाना ढून्ढ लेते हैं हम तम्हे याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं