Two Line Sad Shayari In Hindi
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अजीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नज़र अंदाज़ किए गए।
मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहानें से, दर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकानें से।
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है, बस एक 'तुम' मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई
इस इश्क की किताब से, बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है, पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके.
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे, अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे.