True Love Shayari in Hindi
कुछ लडकिया हज़ार मेकअप कर ले पर लड़की नहीं लगती, और एक वो है जो सिर्फ काजल लगाकर हमारी जान ले लेती है❗
तू जो मर्जी मांग ले , हर चीज़ कुर्बान है मेरी, बस इक जान न मागँना, क्योंकि तु ही तो जान है मेरी❗
आपकी मुस्कराहट ने हमें बेहोश कर दिया, आपकी मस्कराहट ने हमें बेहोश कर दिया, हम होश में आने ही वाले थे, की आपने फिर से मुस्कुरा दिया❗
सिर्फ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे कोई और आँखें उनका दीदार न करे मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी की भूल से बी वो किसी और से इश्क न करे❗
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की?
सुराही सा बदन लेकर मेरे सामने आया ना कर मैं शराबी हूं और शराबी का क्या भरोसा❗
अंदाज़ अपना देखते हैं आईने में वो और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो❗
आप पहलू में बैठे हैं तो संभलकर बैठें, दिले-बेताब को आदत है मचल जाने की❗