Top Sad Shayari 

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है, जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

हर बात में आँसू बहाया नही करते, हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते, ये नमक का शहर है, इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है, प्यार नही किया तो करके देखो, ये हर दर्द सहना सिखा देता है।

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये, हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये, पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे, पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।

ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है, पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए कुछ तुम जैसे आबाद हुए कुछ हम जैसे बर्बाद हुए