Top Sad Shayari
जब जज़्बात अपने होते हैं तो वो जज़्बात हैं, और दूसरो के जज़्बात खिलौना हैं।
जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में
बिन मांगे ही मिल जाती है मोहब्बत किसी को, और कोई हजारो दुआओं के बाद भी खाली हाथ ही रह जाता है।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद, और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
हमने उनसे प्यार किया, ये मेरे प्यार की हद थी, हमने उन पर एतवार किया, ये मेरे एतवार की हद थी, मर कर भी खुली रही मेरी आँखे, ये मेरे इंतज़ार की हद थी।
अपना गम हर किसी से बहुत सोच समझ क्र बाटना चाहिये, क्योंकि आज कल लोग हम दर्द कम सिरदर्द ज्यादा होते हैं।