Top Sad Love Shayari

मोहब्बत का कानून अलग है, यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है।

आजकल सफाईयां देना छोड़ दी है मैंने, हां मैं बहुत बुरी हूँ, यही सीधी सी बात है।

अब शिकवा करें भी तो करें किससे, क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा।

तेरा हर अंदाज़ अच्छा था, लेकिन नज़रंदाज़ करने के सिवा।

न सीरत नज़र आती है, न सूरत नज़र आती है, यहाँ हर इंसान को बस अपनी ज़रूरत नज़र आती है

जिंदगी तो कट ही जाती है, बस यही एक जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके

मोहब्बत कभी झूठी नही होती है, झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।

हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है, की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में ज़रा भी डर नही लगता है