Top 10 Best Love Shayari
इतना प्यार मैंने खुद से नहीं किया जितना तुमसे हो गया
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
नजरें मिली और यूँ तेरी आँखें झुकी बस इतनी-सी बात थी..और हम बरबाद हो गये
सोचता हु जान अपनी तुम्हे मुफ्त ही दे दें , इतननी मासूम खरीदार से क्या लेना देना
सुनो ज़िन्दगी का नाम तो सुना ही होगा मैं तुम्हे इसी नाम से बुलाती हु.....
कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो। कमबख्त..बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं।
अपनी धडकनों को कुछ तो काबू में रख ए दिल, अभी तो पलकें ही झुकाई हैं मुस्कुराना तो अभी बाकी है.....
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का, कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो?