सैड शायरी
( Sad Shayari )
सुना था प्यार अंधा होता है मगर इस अंधे प्यार ने तो मुझे पूरी दुनिया दिखा दी।
तेरे ना होने से कुछ नहीं बदला बस कल जहाँ दिल होता था आज वहाँ दर्द होता है
आज के बाद ये रात और तेरी बात नहीं होगी
जो इलज़ाम रह गया हो वो मेरे कफ़न पर लिख देना
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे, एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है
खामोशी बेसबब नहीं होती, दर्द आवाज छीन लेता है
किसी के दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इन्सान देता है
दर्द भी उनको मिलता है जो रिश्ते दिल से निभाते है