Sad Shayari In Hindi

एक बार सबर हो जाए तो मनपसंद शख्स भी मन से उतर जाता है

फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पढ़ी लिखी है मेरी मां है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है

सच्चा दोस्त वही है जो इस महंगे पेट्रोल में भी आपको घर तक छोड़ता है 😃

बस जिंदगी का एक मोड़ गलत ले लिया था ना मंजिल मिली और ना ही तुम

मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार हंसी मजाक माफ है झूठ और धोखा नहीं ✒️

दुनिया है सताती रहेगी बस आप मुस्कुराते रहो ,😁

उसकी आवाज सुने एक जमाना हो गया उसकी याद में इश्क भी पुराना हो गया नया सा क्या ही लगे अब उसके दिल पर किसी और का ठिकाना हो गया ⭐

जो खुद पहले जैसे नहीं रहे उन्हें हम बदले हुए नजर आते हैं