Dard Shayari 

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके.

ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है, पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है.

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है, क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.

इस इश्क की किताब से, बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए

हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है, वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है.

मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो, यूँ आँखों से हमे इशारा न करो, दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी, यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो.

कोई मरतो नही जाता इश्क-ए-जुदाई में, लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में.

तेरे लिए लड़ लिए सबसे, लेकिन हम हार गये अपने नसीब से.