Sad Shayari Hindi 2 Line
वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर, और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई।
क्यों एक दिल को दूसरे दिल की खबर ना हो, वो दर्द ए इश्क ही क्या जो इधर हो उधर ना हो
हैं दर्द सीने में मगर होंठों पे, जज़्बात नहीं आते, आखिर क्यों वापिस वो बीते हुए, लम्हात नहीं आते।
उसने होंठों को अपने दांत में दबा के मुझसे कहा, मैं दबाऊं तो दर्द क्यों? तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों?।
इश्क की चोट, का कुछ दिल पर असर हो तो सही, दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही।
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो, उसके इश्क मे दर्द बहुत होता है।
दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो, ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है, बस एक 'तुम' मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई