Sad Shayari Do Line Wali
जो तुम हो अगर मैं हो जाऊं तो रो दोगे
बिक गया मेरा सारा गुरुर तेरी चाहत खरीदने में
बातें तुझसे बेशक कम हो गई है पर तेरी फिकर हर पल रहती है ❤️
वक्त बुरा था आप तो अच्छे थे ना फिर क्यों बदल गए
एक अजीब सी कैफियत है उसके बगैर रह भी रहे हैं और रहा भी नहीं जा रहा
जिंदगी में यादें बनाऊं यादों को जिंदगी मत बनाओ
पैसा वह भाषा बोलता है जो पूरी दुनिया समझती है
मुझे रोता देखकर दुख भी रोने लगा बस ऐसा हमसफर चाहिए मुझको
इसे भी जरूर देखें