Sad Love Shayari
वक्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना, लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है, डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है, मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है
तुझे मोहब्बत करना नही आता, और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता, जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है, एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती और गम बुरा नही लगता है।
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते, एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ, हमे तुम अच्छे नही लगते।
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये, मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है