Sad Love Shayari in Hindi 

हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की, तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की।

बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है, एक सही से बोल नही पाता है और एक सही से समझ नही पाता है।

अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म, अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम।

वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किससे, तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है।

जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है, उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।

उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए, आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है।

दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे, हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।

तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं, लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ।