सबसे अच्छी शायरी हिंदी में

बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आंखें

खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयां हमसे होगा नहीं

बात लड़की की हो तो दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं

तारीफ किए बिना कोई खुश होता नहीं और झूठ बोले बिना किसी की तारीफ होती नहीं

कुछ लोगों को कभी माफ नहीं करूंगा फिर चाहे आग लगे या बंधुआ

जिद है तो जिद ही सही आत्मसम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं

वह मिले किसी से घिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर मेरे

चुपके-चुपके शराब नहीं पीता खुलेआम चाय पीता हूं