सबसे हटके 2 Line  शायरी

जिनकी हंसी खूबसूरत होती हैं उनके जख्म काफी गहरे होते हैं

सब खफा है मेरे लहजे से पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं

ना किसी से शिकायत ना अनबन है बस कुछ दिन अकेले चलने का मन है

तरस जाओगे एक दिन था कोई जो बेपनाह मैसेज करता था

बेचैन रहते हैं वह लोग जिन्हें हर बात याद रहती हैं

पहली मोहब्बत ना मिले तो मलाल ना करना किसी का आखरी मोहब्बत बनकर कमाल कर जाना

बस हादसे से है किसी का आना भी किसी का जाना भी

प्रवाह मत करो जमाने की इसकी तो आदत ही है सताने की