Romantic Shayari
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद, किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद, क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग, मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद
आपके साथ हे दिल का साहिल, आपका प्यार है दिल की मंजिल, आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल, आप मिल जाओ तो इस दिल को, और नहीं कुछ करना हासिल
लोग तो मरते हैं हुस्न पर मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह मत पूछना मालूम नहीं मुझे
कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा, न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा, कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
इसे भी जरूर देखें