Romantic Shayari      For Couple

खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो बड़ी मुश्किल से तुम्हें पाया है।

बहुत "Lucky" हूँ मैं क्योंकि आपका साथ जो मिला है मुझे।

मोहब्बत का कोई रंग नहीं फिर भी वह हसीन है उसके सामने दुनिया की हर रंग फीकी सी हैं

मुझे चाहते होंगे बहुत सारे लोग, लेकिन मुझे "मोहब्बत" सिर्फ मेरी "Mohabbat" से है

गुस्सा होने के बाद भी जो इंसान "care" करता है वहीं आपसे सच्चा प्यार करता है।

सुबह शाम तुझे याद करते है हम और क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं।

तुमसे प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला पर हमेशा तुमसे ही रहेगा ये मेरा वादा है।

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह मत पूछना मालूम नहीं मुझे।