रोमांटिक शायरी 2 लाइन

पर्दा तो होश वालों से किया जाता है बेनकाब चले आओ हम तो नशे में है..!!

सुना है तेरी सूरत को देखने वाले कोई और नशा नहीं करते।

तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ… तू देखे आइना और, मै तुझे नज़र आऊ

बात ये नही है कि “तेरे बिना” जी नही सकते, बात ये है कि “तेरे बिना” जीना नही चाहते…

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।­

इस कश्मकश में सारा दिन गुज़र जाता है की उससे बात करू या उसकी बात करू..!!!

चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी, हर शाम हो जहाँ नई सी और हम हो अज़नबी।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.