Romantic Love Shayari Hindi Mein
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की देखूं तो दिल नहीं भरता ना देखू तो कही दिल नहीं लगता।
नसीब में हो या नहीं मुझे नहीं पता लेकिन हां जीने की वजह जरूर बन गए हो।
माना की तुम्हे थोड़ा परेशान करते हैं लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते हैं।
याद करने वाले तो बहुत होंगे तुम्हे लेकिन तंग करने वाले सिर्फ हम है सही बोला ना!
उसने पूछा हमसे तोहफे में किया चाहिए मैंने कहा एक हसीं मुलाक़ात जो कभी खत्म न हो।
प्यार सिर्फ साथ में रहने से नहीं होता कभी कभी CALL पर बाते करते करते भी हो जाता है।
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी, अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.!
इसे भी जरूर देखें