Rahat Indori Best Shayari

उन्हें फ़ासलो की क्या फ़िक्र जो रूह से ताल्लुक रखते हो

इंतजार है मुझे ज़िंदगी के, आख़िरी पन्ने का सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है।

उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन दिल करता है की उम्र भर उसका इंतज़ार करू

दूरियां अहसास दिला देती है कि वो तुम्हारे लिएकितना जरूरी हैं।

किस्मत में होगा वो चलकर आएगा और जो न होगा वो आकर भी चला जायेगा

जिनका इरादा हो साथ निभाने का वो जनाज़े के पीछे जनाज़ा लगा देते है

मोहब्बत और मौत की रिवायत एक सी है जो छोड जायें वो फिर लौट कर आया नही करते!!

वक़्त का इंतज़ार करो तुम्हारी मुलाक़ात हमसे ही होगी