Pyar Par Shayari in Hindi
प्यार मे ,अपनी खुशी से ज्यादा, दूसरे की ख़ुशी अधिक महत्वपूर्ण रखती है...
अपने हर सपने को हम तुम्हारा कर देगे, अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे कदमो में रख देगे।।
जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम, और कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में, अगर तुम रहोगे मेरे संग।।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा, ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा अभी जिन्दा हूँ तो बात लिया करो, क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।।
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ, बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए "आई लव यू"।।
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी, सिर्फ नज़रों से ही दिल अपने नाम कर गयी।।
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं, मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैं
सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो।।