Pyar Mohabbat Shayari
कहते हैं कि मोहब्बत एक बार होती है पर मैं जब जब उसे देखता हूं मुझे हर बार होती है
इतना प्यार हो गया है तुमसे कि तुम ना मिले तो सांस रुक जाएगी
वक्त बुरा है तो क्या हुआ झेल लेंगे बस आप साथ रहना बाकी हम देख लेंगे
दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते
मुझे पता था कि लोग बदल जाते हैं मगर मैंने कभी तुम्हें लोगों ने जीना नहीं था
कोई आईना बता देगा किस्सा तुम्हारा यूं हर जगह बालों को संवारा ना करो
कोई तुम्हें भी देख कर कहता होगा बस यह मिल जाए तो नाइफ सेट हो जाए
ना जाने ये कौन सा तरीका हैं तेरा प्यार करने का तेरा दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का
इसे भी जरूर देखें