New Love Shayari
New Love Shayari
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं बस इतना जानते हैं आप से हुआ आपसे है और आपसे ही रहेगा
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है कि दिल करता है दिन भर तुम्हे तंग करो
अपना ख्याल रखो क्योंकि तुम्हारे ऐसा मेरे पास और कोई नहीं
रिश्ता वही कायम होता है जहां दोनों एक दूसरे को खोने से डरते हैं
हमें आदत नहीं हर किसी पर फिदा होने की तुमने बात ही कुछ ऐसी है हम संभल ना पाए
दिल में रास्ते नसीब से बनते हैं वरना मुलाकात तो हजारों से होती है
मिल नहीं पाते हैं तो क्या हुआ मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते हैं ना
आंखें भले ही सबको देखती हैं लेकिन धड़कनए तेरे लिए ही धड़कती है
इसे भी जरूर देखें