Mohabbat Shayari

हमारे रोने की वजह वो ही क्यों बनता है जिस पर हम सबसेज्यादा भरोषा करते है

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है तो आँख नही दिल भी रोता है

अगर कोई लड़का किसी लड़की के लिए रोता है तो समझ लो उससे ज्यादा प्यार उसे और कोई नहीं कर सकता

बहुत सी बातें है दिल में बस कभी कोई ऐसा नहीं मिला जिससे दिल की बात कर लू

कितना अच्छा लगता है न जब कोई हमसे भी ज़्यादा हमारी फ़िक्र करता है

किसी को भी अपना बनाने का हुनर है तुम में काश किसी का बनकर रहने का हुनर भी होता

इंतज़ार बस वही कर सकता है जिसकी मोहब्बत सच्ची हो

रहा नही जाता अब तेरे दीदार के बिना ज़िन्दगी अधूरी है मेरी तेरे प्यार के बिना