Love Shayari In Hindi 

थाम लूं तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया सेदूर ले जाऊं जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा  कोई और ना हो

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है

बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना  जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है इस दिल में नशा तेरे दीदार का है ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता हैं दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा, न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा, कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।