Love Shayari in Hindi
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया, तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ...
जब कभी अकेले में किसी को सोच के बिना वजह के मुस्कुराओं, तो समझ जाना आपको प्यार हो गया हैं...
प्यार की शुरुआत मुस्कान से ही होती है, इसीलिए सबसे मुस्कुरा कर मिलना चाहिए.
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान...
किसी को पा लेना ही प्यार नहीं होता उसके लिए उसके दिल में अपनी जगह बनानी होती हैं
कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया, जब कोई अपना कहता है, तुम याद आ रहे हो...
दिल को सबसे ज्यादा सुकून तब मिलता हैं, जब सामने वाला जरुरी काम में व्यस्त होते हुए भी कहे, आप से ज्यादा जरुरी कोई काम नहीं हैं...