Love shayari in Hindi

एक दूसरे से मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई दिल तो दो है मगर धड़कन एक हो गई

गजब की मोहब्बत है वह जिसमें साथ रहने की उम्मीद बिल्कुल ना हो फिर भी प्यार बेशुमार करते हैं

रोज याद करते हैं हम तुम्हें क्या तुम्हें हिचकी नहीं आती

तुम मेरी हो मुस्कुराहट हो जिसकी वजह से घरवाले मुझे पागल समझते हैं

जब तुम मेरे साथ चलते हो ना तो ऐसा लगता है जैसे सारी कायनात मेरे पास है

खुदा करे वह मोहब्बत जो तेरे नाम से है हजार साल गुजरने पर भी जवान ही रहे

तुझे पता क्यों नहीं चलता मेरा दिल नहीं लगता तेरे बिना

तुझे मैंने धड़कनों में बसाया तो धड़कन ए भी बोल उठी अब मजा आ रहा है धक-धक करने में