Love shayari
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना❗
अगर आज मुझे पता है कि प्यार क्या होता है, तो ये बस तुम्हरी वजह से है❗
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी❗
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरूर आ जाता है❗
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता है, पलके उठे तो इज़हार हो जाता है, न जाने क्या कशिश हैं चाहत में, कि कोई अनजान भी हमारी ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता है❗
मुझे हर वक़्त तुम्हारी याद आती रहती है, और मै तुमको भुलाने की कोशिश भी नहीं करता, क्योंकि तुम मेरे दिल की रानी हो❗
भूल कर सारी दुनिया को आज, हम इश्क का इजहार करते हैं, लो पहले हम ही कह देते हैं, हम आपसे बेहद प्यार करते हैं❗
कुछ लडकिया हज़ार मेकअप कर ले पर लड़की नहीं लगती, और एक वो है जो सिर्फ काजल लगाकर हमारी जान ले लेती है❗