लव शायरी  ( Love Shayari )

हाथों की लकीरों में तुम रहो या न रहो लेकिन इस दिल में हमेशा रहोगे

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️ मैं पकडू हाथ 🤝आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए😘

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा, तो सनम ने हाथ चूमकर जान ही निकाल दी

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है

और मेरा मासूम दिल तुझे online देख कर ही खुश हो जाते हैं😊

थोड़ी स्वीट थोड़ी झगड़े वाली मेरी जान पूरी नखरे वाली😘

मुझको तुम कुछ यूँ चाहिये, जैसे किसी दर्द को सकून चाहिए !!

ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो, बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो