Love Shayari 2 Line
निगाहे इश्क़ का अब क्या करे जनाब, जब भी देखा तुम्हे बेपनाह देखा
हम जिन्दगी से प्यार करते है इसलिए नहीं कि हम जिन्दगी के आदि है पर हम प्यार के है..
प्यार ही जिंदगी का अनमोल खजाना हैं और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में समझो कुछ नही किया
हम तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे, अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मुच मर जायेंगे..
वादा है जब भी मिलोगे, हर बार तुम्हें इश्क होगा, मुहब्बत पुरी शिद्धत से होगी, और प्यार बेपनाह होगा.
काश किसी दिन तुम मुझे ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो बुद्धू मैं तो तुम्हारी ही हूँ...
किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है, लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है..
हर प्यार करने वाले को सबसे प्यारी आवाज उसे अपनी महबूबा की लगती हैं जिसे वो प्यार करता हैं...