Latest  Sad Shayari

सुनो" गलतफहमियां अक्सर रिश्तो में दरार दाल देती हैं..

इतना भी हमसे नाराज़ न हुआ करो .. थोड़े बुरे जरुर हैं, पर बेवफा नहीं..

सुनो इतना भी मत रुठ मुझसे, कि मनाने की उम्मीद ही खत्म हो जाए !

बार बार  किसी की फिलिंग को आप हर्ट करोगे तो याद रखना एक दिन आप भी हर्ट होगे..

फेरों न निगाहें हम चले जायेंगे लेकिन याद रखना हम बहुत याद आयेंगे ..

जब आप की कोई कदर ना करे तो ज़िन्दगी से उसके दूर चले जाना ही बेहतर हैं

सुनो कितने सितम करोगे मुझ पर हो सके तो, जरुर बताना मेरा जुर्म क्या था

आंखे भी थक गई  अब तो  तेरी याद में रोते-रोते, कम्बख्त दिल है कि तुजे भुलना ही नही चाहता,