खूबसूरत मोहब्बत     शायरी Hindi

खास हो इसीलिए तो लड़ते हैं वरना गैरों की तरफ तो हम देश के भी नहीं

कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर बताना वह कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके

मैं बहुत बुरी हूं मैं तुम्हारे काबिल नहीं हूं यह भी एक बहुत अच्छी लाइन है किसी को छोड़कर जाने की

कोई तो बात है मोहब्बत में वरना एक लाश के लिए कोई ताजमहल तो नहीं बनवासा

ना कोई आया और ना कोई आएगा  हम तुमसे कितना प्यार करते हैं यह तुम्हें गूगल भी नहीं बता पाएगा पगली

बिल्कुल एक जैसे हैं हम दोनों उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार

तुम दुआ करना कोई इच्छा है तुम्हें मेरी तरह हम दुआ करेंगे हमें कोई ना चाहे तेरी तरह

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा, न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा, कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।