इश्क मोहब्बत शायरी | Ishq Mohabbat Shayari 

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल जब जब सोचता हूं तेरे साथ अपना आने वाला कल

ना जाने कौन सी दौलत है आपके लफ्जों में बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो

उसके रूठने की अदाएं भी क्या गजब की है बात बात पर ये कहना सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी

गलती करने पर साथ छोड़ने वाला नहीं बल्कि गलती पर जो समझाए वही सच्चा प्यार है

आँखों की नजर से नहीं हम दिल के नज़र से प्यार करते हैं आप दिखें या न दिखें फिर भी  हम आपका दीदार करते हैं

प्यार एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जो दो अनजान लोगो को भी एक दूसरे के लिए खास बना देता हैं

हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है, बस एक 'तुम' मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई

मेरे दिल पर तेरे इश्क़ का पहरा है तभी तो ये प्यार, समुंदर से भी गहरा है