Ishq Mohabbat Shayari

रब करे मुझसे ऐसा क़सूर हो जाए, मुझे करके कैद वो अपने साथ ले जाए❗

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो, मेरी तन्हाइयों में तेरा साथ हो, ओर हो सर्द रात बिलकुल खामोश हम हो तेरी बाहों में ओर सिर्फ प्यार की बात हो❗

आज भी एक सवाल है इस दिल मे, प्यार का गम बेशुमार है इस दिल मे, कुछ कह नही पता ये कम्बख़्त दिल, मगर तुम्हारे लिए बहुत प्यार है इस दिल मे❗

तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं, मेरी अंधेरी रातों के उजाले हैं, पाटा हूँ जाम पर जाम तेरे नाम का, हम तो शराबी बे-शराब वाले हैं❗

अपनी सांसो मे महकता पाया है आपको, क्यू ना करे शिद्दत से याद आपको, जब हमारे प्यार के लिए ही, खुदा ने बनाया है आपको❗

है देखने वालो को समझने का इशारा,  थोड़ी नकाब आज वो सरकाए हुए है❗

उसने मेरे हाथो पर हाथ रखा तो मालूम पड़ा, बिना कही बाते किस तरह सुना जाता है❗

मैं तुम्हारे पास आ जाऊ अगर तुम्हारी इजाजत हो तो,  देखों ना चाँद के पास भी तो एक तारा है❗