Ishq Aur Mohabbat Shayari
आपसे बात करने के बाद ऐसा सुकून मिलता है जैसे दुनिया की सारी खुशी मिल गई हो
इतना प्यार हो गया है मुझे आपसे एक पल भी अकेला जीने का दिल नहीं करता
कुछ ख्वाब हैं जो तुम से जुड़े हैं उन्हें पूरा करोगी क्या बोलो ना हमसफ़र बनोगी क्या
लोग सूरत पर मरते हैं मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क मोहब्बत है
पता तो उसे भी था कि मर जाऊंगा उसके बिना फिर भी उसने छोड़ दिया
तुम बस प्यार करना रोटी मैं बना लूंगा
कितना अमीर होगा उसका नया आशिक जिसने मेरी मोहब्बत को ही खरीद लिया
शादी का खर्चा मैं उठा लूंगा पर जान तुम बस शादी मुझसे करना
इसे भी जरूर देखें