इंतजार पर बेहतरीन शायरी

इंतज़ार दरअसल हमें सुकून का था, लोगों को लगता रहा मैं किसी खास के इंतज़ार में हूँ

खूबसूरत का पता नहीं, लेकिन मज़ा बहुत आता है, प्यार में भी और इंतज़ार में भी

आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है, जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है

हर इंतज़ार का अहसास बहुत ही खूबसूरत होता है

 इंतज़ार उनके आने का खत्म ना हुआ, हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते है

जीवन भर लोग जिस चीज का इंतज़ार करते है, वह चीज ही मौत है

कोई आपका इंतज़ार करें और आप किसी का इंतज़ार करें। दोनों ही हाल में वक्त थम सा जाता है

अगर आपको सबकी नज़रो में अच्छा बनना है, तो बस अपने मरने तक का इंतज़ार कर लीजिए