Heart Touching Shayari
Heart Touching Shayari
कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको, वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं।
और क्या लिखूँ अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों, वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ अनकही बात को किस तरह सुना जाता है
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा, जहाँ लोग मिलते कम झाँकते ज़्यादा है
आज़ाद कर देंगे तुझे अपनी मोहब्बत की क़ैद से करे जो हमसे बेहतर कदर पहले वो शख्स तो ढूंढ़।
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है, हैसियत देख कर ही आगे बढ़ती है।
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए, तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
अगर मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी।
इसे भी जरूर देखें