Heart Touching Sad Shayari in Hindi

एक बार सबर हो जाए तो मनपसंद शख्स भी मन से उतर जाता है

जिंदगी गुजर रही है राएगानी में था हमने दिल लगाया नादानी में

उसका साथ नहीं मिला है लेकिन गम तो साथ है ना कहानी में

बहुत खुद को पाया है हंसता मैंने एक अपनी तस्वीर पुरानी में

हम भी होते कहीं के अफसर बाबू अगर बर्बाद ना होते जवानी में

म्हें पाना मेरी मंजिल नहीं तुम्हें सारी उम्र खुश देखना मेरा ख्वाब है

जहर दे दो मगर झूठा दिलासा ना देना

 कोई ऐसा पसंद करो जिसे तुम्हारे अलावा कोई पसंद ना हो। ❤️