Heart Touching
Love Shayari
बेशक किसी को माफ बार-बार करो लेकिन उस पर भरोसा बस एक बार
न जाने क्यों अब मुझे लगता है अपनी बातें अपने दिल तक ही रखना चाहिए
सहन करो तो कमजोर और सामना करो तो बदतमीज इस दुनिया को कोई नहीं समझ सकता
आज रूठी है कल मान जाएगी जिंदगी है सनम थोड़ी है
सौ बार झूठ बोलने से अच्छा है एक बार सच बोलो समझने वाला समझ जाएगा
लोग बड़ी जल्दी पूछ लेंगे कि तुमने मेरे लिए क्या किया
जिसके बहुत ज्यादा अपने हो उसको अपना नहीं बनाया करते
तुझसे दूर रहकर कुछ ही वक्त गुजारा है मैंने ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल पल पुकारा मैंने
इसे भी जरूर देखें